सीवान, मई 31 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। रघुनाथपुर बाजार में जाम भी एक मुख्य समस्या बन गई है। रोजाना ही बाजार में जाम का नजारा देखने को मिल जाएगा। गुरुवार को पेट्रोल पंप के पास जाम से लोगों देर तक परेशान रहे। सड़क के किनारे तक अतिक्रमण कर लिए जाने से दो वाहनों का क्रॉसिंग आसानी से नहीं हो पाता है। इधर, जिम्मेदार इस मामले को लेकर बेपरवाह बने हैं। बार-बार इसकी अनदेखी किए जाने का नतीजा है कि यह समस्या अब नासूर बन गई है। फुटपाथ पर जगह नहीं होने से सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। ठेला- खोमचा वाले भी सड़क के किनारे ही अपनी दुकान लगा दे रहे हैं। इस वजह से सड़क पर आवागमन प्रभावित हो जा रहा है।सड़क के दोनों तरफ स्थायी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से सड़क भी संकीर्ण हो गई है। इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है...