सीवान, जून 23 -- रघुनाथपुर।11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर प्रखंडाधीन स्कूलों में योग अभ्यास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने योग अभ्यास किया। प्रधानाध्यापक व खेल शिक्षकों ने सभी को योग करने के लिए प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार के आसनों के महत्व से अवगत करवाया। निखती कला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व को बताया। साथ ही प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित कर सूर्य नमस्कार से परिचित करवाया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को बताया कि योग से हम जीवन को निरोगी बन सकते हैं और योग का सही प्रशिक्षण करने पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...