सीवान, सितम्बर 2 -- रघुनाथपुर। राजस्व महा अभियान को लेकर जिस प्रकार भूमि संबंधित त्रुटियों को दूर करने की बात कही गई थी, वह धरातल पर नहीं दिख रही है। पिछले कई दिनों से यह कार्य चल रहा है। लेकिन, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। लोग कागज को लेकर रख दिये हैं। कई लोगों ने बताया पहली बार जानकारी ही नहीं हुई और दुबारा शिविर भी उनकी पंचायत में नहीं लगा है। यही नहीं घर-घर आकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया है। अब जब पता करने जाते हैं तो राजस्व कर्मचारी कहते हैं जमाबंदी पंजी का वितरण हो चुका है। जबकि पंजी मिली ही नहीं तो पता कैसे लगेगा कि त्रुटि कहां पर है और सुधार करवाने क्या जाएंगे? निखती कला के सरपंच रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि पंचायत भवन का चक्कर काट रहे हैं। राजस्व कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। आसपास के लोगों से यह पता लगा कि राजस्व कर्मी विक...