सीवान, जुलाई 7 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न गांवों में रविवार को मोहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। दोपहर बाद विभिन्न गांवों से ताजिया जुलूस निकाले गए। इसमें स्थानीय दूसरे समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान चौक-चौराहों पर युवाओं ने परंपरागत तरीके से लाठी, डंडा और अस्त्र-शस्त्र के करतब प्रस्तुत किए। जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस वर्ष कुल 52 लाइसेंसी ताजिया जुलूस निकाले गए, जो रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से संबंधित थे। सभी जुलूस स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। मोहर्रम के मौके पर रघुनाथपुर, मुरारपट्टी, टारी, पजंवार, सलेमपुर...