सीवान, नवम्बर 30 -- रघुनाथपुर। राजपुर गांव में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली के करंट की चपेट में आने से स्थानीय युवक ब्रजेश तुरहा (24) की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार ब्रजेश किसी काम से घर के पास विद्युत पोल के निकट गया था, तभी करंट की चपेट में आ गया। जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे, उसकी सांसें थम चुकी थीं। ब्रजेश की शादी अप्रैल 2023 में हुई थी। उसके निधन से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि एक वर्ष का बेटा बार-बार पिता को पुकारते हुए इधर-उधर देखता रह जाता है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रजेश स्वभाव से बेहद मिलनसार और मददगार था, जिससे गांव में भी गम का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार और माले नेता नथ...