धनबाद, मार्च 19 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। रघुनाथपुर आदिवासी टोला में मंगलवार को बाहा बोंगा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ नायकी हाड़ाम चंद्रकांत मुर्मू व भरत टुडू के बाहा बोंगा की पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना से हुआ। पूजा के माध्यम से नायकी हाड़ाम ने समाज की खुशहाली की कामना की। मौके पर मांदर, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्रों के साथ संताली नृत्य गीत हुआ। नृत्य गीत प्रारंभ होते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक आनंद महतो ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। पारंपरिक संस्कृति को बचाए रखने का आह्वान किया। मौके पर कालीदास सोरेन, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, पूर्व मुखिया सानी देवी, सुनील सोरेन, गौरव सोरेन, नुनुलाल सोरेन, काशीनाथ मंडल, महालाल सोरेन, हरिपद सोरेन, बलजीत मुर्मू, सुबोध मुर्मू, मंजीत सोरेन, नुनुलाल टु...