सीवान, सितम्बर 20 -- रघुनाथपुर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गभीरार गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना उस समय हुई जब गभिरार गांव के रामायण महतो की पत्नी आशा देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) और ध्रुव महतो की पत्नी चंपा देवी अपनी बकरियों को लेकर गांव के पास स्थित चंवर (खेत) में चराने गई थीं। तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली पास में ही गिर गई, जिससे दोनों महिलाएं ज़मीन पर गिर पड़ीं। जिसमें आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंपा देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। इस हादसे में दोनों की एक-एक बकरी की भी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में दोनों म...