सीवान, सितम्बर 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित जीविका के तीनों सीएलएफ, पंचायत भवन, जीविका भवन एवं ग्राम संगठनों में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि जीविका निधि की शुरुआत एक ऐतिहासिक कदम है। इससे जीविका दीदियों को सीधे वित्तीय सहायता मिलेगी। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1000 करोड़ की स्वीकृति दी है, जिसमें से 105 करोड़ की राशि जीविका दीदियों के खातों में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 24 नवंबर 2005 को जब हम...