सीवान, मई 4 -- यात्री प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण, गर्मी के दिनों में यात्रियों को है परेशानी टैक्सी-बस पड़ाव पर शौचालय एवं पेयजल की बिल्कुल सुविधा नहीं 02 स्टैंड है बाजार में, यात्रियों को भाड़ा अधिक होने की है शिकायत फोटो : रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का चैनपुर टैक्सी-बस स्टैंड हो या पेट्रोल पंप के पास का वाहन पड़ाव, दोनों जगहों पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने की वजह से यहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए जाने वाले यात्रियों, बस संचालकों, ड्राइवरों व कंडक्टरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रघुनाथपुर बाजार के पूर्वी छोर के बस पड़ाव (चैनपुर स्टैंड) पर पर्याप्त जगह होने के बावजूद छोटे-बड़े सभी यात्री वाहन सड़क किनारे ही लगते हैं। कुछ इसी तरह की स्थिति बाजार के पश्चिमी छोर पर मौजूद पेट्रोल पंप के पा...