दुमका, नवम्बर 24 -- रानेश्वर। रघुनाथपुर-बरमसिया मुख्य पथ के रानेश्वर थाना अन्तर्गत बूटबेड़िया के पास एक बोरिंग गाड़ी पलट गई। यह घटना रविवार सुबह की है। घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बोरिंग गाड़ी सुबह कहीं जा रही थी। इस दौरान उक्त स्थान पर ट्रक अनियंत्रित हो गयी और रोड किनारे खेत में जाकर पलट गयी। इधर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह को इस बाबत पूछने पर घटना की पुष्टि किया है। साथ ही बताया कि घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...