बक्सर, फरवरी 17 -- एक गंभीर कार-ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो तीन बार पलट गड्ढे में जा गिरी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। रघुनाथपुर-बगेन मार्ग में राजपुर गांव के सामने कार व ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्रियों को लेकर ऑटो रघुनाथपुर से बगेन की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार कि उससे सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो तीन बार पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। वही कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें से कृष्ण यादव पिता नंदजी यादव को गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में क...