मोतिहारी, जुलाई 21 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर में दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारियाें को लेकर एक बैठक हुई। इसमें पूजा की भव्यता और आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की। जबकि पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख जयलाल सहनी ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष वार्ड पार्षद मुकुल वर्मा, सचिव तरुण सहनी, कोषाध्यक्ष मंटू श्रीवास्तव और उप कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित कई ने अपने विचार रखे। इस दौरान पूजा आयोजन की रूपरेखा तय की गई और सभी सदस्यों ने मिलकर इसे सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में विनय रजक, आकाश गुप्ता, महेंद्र कुमार, संतोष साह, शिव शंकर साह, राहुल कुमार, आयुष कुमार, मोहित कुमार, साहिल कुमार, मनीष कुमार, राजेश भगत, राजन तिवारी, भोला दास, रविंद्र कुमार, लक्ष्मण क...