बक्सर, जनवरी 11 -- बोले बक्सर साइड स्टोरी ....... रघुनाथपुर दलित बस्ती की मुख्य सड़क पर लगा है जल-जमाव राहगीरों एवं आम लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी फोटो रघुनाथपुर, एक संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन से सटे दलित बस्ती की सड़क पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है, इससे वहां जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। हैरानी की बात यह है कि समस्या के निदान के लिए न तो प्रशासनिक स्तर पर और न ही जनप्रतिनिधि स्तर पर ही पहल हो रही है। दलित बस्ती के लोग मजबूरन जल-जमाव व कीचड़ से सने वातावरण में रहने को विवश हैं। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से बसवर, सिकरिया, मनियारा सहित कई अन्य गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क दलित बस्ती से होकर गुजरती है। इस मार्ग पर सुबह से देर...