बक्सर, नवम्बर 7 -- भूमि पूजन मुगल काल से स्थापित राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू तुलसीदास ने प्रवास के दौरान की थी उत्तर कांड की रचना ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। तुलसी आश्रम रघुनाथपुर स्थित मुगल काल से स्थापित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार व भव्य राम दरबार के निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। पंडित राजू मिश्रा, सोनू तिवारी व विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा दूज तिथि को अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मदन चौधरी, संतोष सिंह, शैलेश ओझा, सन्तोष साह, डॉ विनोद सिंह,फादर चौधरी, विद्यानंद पाल, गोपाल सिंह, रविन्द्र चौधरी, अनूप केशरी सहित गांव के सैकड़ों धर्मानुरागी उपस्थित रहे। तुलसी आश्रम रघुनाथपुर में रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की पावन स्मृतिय...