मोतिहारी, फरवरी 14 -- रघुनाथपुर वीरता मोहल्ले के 2000 से अधिक परिवारों को अभी भी नगर निगम की सुविधाएं उपलब्ध नही हैं। नगर निगम का हिस्सा होने के बावजूद इस मोहल्ले की अधिकांश गलियों में पक्की सड़क नहीं है। मोहल्ले के लोग बदहाल सड़कें, स्ट्रीट लाइट की कमी व नियमित सफाई नहीं होने से मायूस हंै। इन्हें बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कार्यालयों का चक्कर काटकर थक चुके हैं, पर अभी तक समाधान होता नहीं दिख रहा है। बरसात का पानी घर के अंदर न घुसे, इसके लिए मोहल्ले के लोग घर के मुख्य दरवाजे पर सीमेंट का मेढ़ बनवाते हैं। मगर यह तरकीब हल्की-फुल्की बरसात के लिए ही कारगर है। अधिक बरसात होने पर मोहल्ले में 15-15 दिनों तक घुटने भर जलभराव रहता है। मानसून आने के बाद ...