सीवान, अगस्त 25 -- रघुनाथपुर , एक संवाददाता। रघुनाथपुर क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पशुपति नाथ चतुर्वेदी ने अंचल कार्यालय में हो रहे अनियमितता और अंचलाधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों पर जमीन रैयतों को बेवजह परेशान करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। उन्होंने डीएम को मेल कर सूचना दी गई है। राजस्व कर्मचारियों द्वारा दाखिल - खारिज, परिमार्जन व अन्य भूमि सुधार के कार्यों में सरकार की इतनी सख्ती व तत्परता के बावजूद जान - बूझकर देर किया जाता है। उन्होंने एक परिमार्जन के आवेदन का हवाला देते हुए कहा है कि साढ़े तीन महीने कोई कारवाई नहीं की गई और शिकायत करने पर कर्मचारी द्वारा यह कह कर आवेदन को अस्वीकृत कर लौटा दिया गया कि पंजी -2 में जमाबंदी नहीं मिल रही है। जबकि रैयत ने जमाबंदी पंजी एवं लगान रसीद दोनों जमा किए थे । दाखिल खारिज में रघुनाथप...