सीवान, मई 17 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिला प्रशासन ने रघुनाथपुर प्रखंड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर किये जा रहे कार्यों ब्यौरा जारी करते हुए दावा किया है कि रघुनाथपुर भी विकास की ओर अग्रसर है। पंचायती राज व्यवस्था को मूर्त रूप देने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। प्रखंड के कुछेक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। शेष में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल एवं गली नाली योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। लोगों की आस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए छठ घाट एवं अन्यान्य निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं कुआं का भी पूर्णोद्धार करवाया जा रहा है। ग्रामीण क...