सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। रघुनाथपुर विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के बैनर तले जदयू के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले विकास कुमार सिंह को राजद के ओसामा शहाब के हाथों पराजय मिली है। हालांकि, अपनी हार को दरकिनार कर जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह ने इसे जनता का आर्शीवाद बता रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का निरंतर सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया है। उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा के 80000 हजार मतदाता मालिकों ने मुझपर जो विश्वास जताया उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। विकास कुमार सिंह ने कहा कि मैं हारकर भी जीता हूं, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास व आशीर्वाद खड़ा है।आज के परिणामों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूं, हमारी हार कर भी जीत हुई है, क्योंकि बिहार ने यह साफ संदेश दे दिया कि अब ...