बक्सर, जुलाई 22 -- पेज चार पर फ्लायर ----- भक्ति शुरूआत वैदिक पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक के साथ हुई शंखनाद, घंटियों की ध्वनि और भक्तों के हर हर महादेव की जयघोष फोटो संख्या-12, कैप्सन- सोमवारी के अवसर पर रघुनाथपुर महाकालेश्वर तुलसी घाट पर महाआरती करते कलाकार। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। सावन माह के दूसरे सोमवार पर रघुनाथपुर के तुलसी स्थान स्थित महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्थित तुलसी सरोवर के तट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। विद्वान अर्चक राजू मिश्रा, गोपी मिश्रा व विकास मिश्रा द्वारा काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती की तर्ज पर गंगा आरती किया गया, जिसे देखने के लिए न सिर्फ स्थानीय ग्रामीण बल्कि आसपास के कई गांवों से शिवभक्त भी उमड़ पड़े थे। महाआरती की शुरूआत वैदिक पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक के साथ ह...