सीवान, अगस्त 4 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में कुल 119 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 16 हाईस्कूल और 103 प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं।हाईस्कूलों में अतिरिक्त शौचालय की जरूरत है। बच्चों और शिक्षकों की संख्या के अनुरूप बहुत सारे स्कूलों में शौचालय की कमी है। कुछेक स्कूलों के शौचालय जर्जर है। इनकी मरम्मत करने की जरूरत है। कई स्कूलों में अभी भी शौचालय तक नल का पानी की व्यवस्था नहीं है। प्रखंड के 5-6 स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों में बिजली का कनेक्शन है। इसके बावजूद दर्जन भर स्कूलों में मोटर नहीं लगा है। समर्सिबल भी कई स्कूलों में अब तक नहीं लगाया गया है। जबकि पानी के लिए हर जगह पर नल का जल देने की सरकार की योजना थी। शौचालय की व्यवस्था सभी स्कूलों में है। लेकिन, कई स्कूलों के शौचालय खराब हो गए हैं। इनकी मरम्मत कराए जाने की जरूरत है। जहां बने हैं...