सीवान, अप्रैल 30 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित की गई बाल-पत्रिका निपुण बालमंच के दूसरे अंक का मंगलवार को विमोचन किया गया। यह पत्रिका बच्चों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस अंक में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दुदहा की शिक्षिका अनुपमा प्रियदर्शिनी का भी विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा है। अनुपमा प्रियदर्शिनी न सिर्फ बच्चों को लेखन और अभिव्यक्ति के लिए प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि निपुण बालमंच के तकनीकी संचालन एवं डिजाइन में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं। तकनीकी सहयोग से इस पत्रिका की प्रस्तुति को और अधिक प्रभावशाली एवं सहज बनाया गया है। अनुपमा के रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता व मार्गदर्शन ने बच्चों के लिए यह मंच और भी समृद्ध व सुलभ बन गया है। अ...