सीवान, नवम्बर 25 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के लौकीपुर गांव की बेटी वैदही यादव को बिहार अंडर-23 महिला टी-20 क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आगामी चंडीगढ़ में होने वाले अंडर-23 महिला टी-20 टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। वैदही के चयन की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। बीसीए द्वारा घोषित 16 सदस्यीय टीम में बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज को उपकप्तान बनाया गया है। लौकीपुर निवासी राकेश यादव की पुत्री वैदही बचपन से ही क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आई हैं। उनके प्रदर्शन और निरंतरता को देखते हुए चयन समिति ने कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। प्रेरणादायक रहा है वैदही का क्रिकेट सफर वैदही अंडर-15 बिहार ...