पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पूरनपुर। सर्दी के सीजन में जंगल से बाहर घूम रहे बाघ की लोकेशन अब रघुनाथपुर और खीरी नौबरामद के पास देखी गई। इससे ग्रामीणों में दहशत देखी गई। जानकारी होने पर वन कर्मियों ने दोनों गांवों में जाकर बाघ के पदचिंह ट्रेस किए है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया। साथ ही कहा गया कि अकेले के बजाए अगर जरूरत है तो खेत में समूह के रूप में जाएं आएं। टांडा छत्रपति में ग्रामीण की जान लेने के बाद बाघ लगातार आसपास के क्षेत्रों में ही घूम रहा है। पताबोझी, भीकमपुर के बाद दो दिन पहले गांव मुझा और गुलडहा में बाघ के पदचिंह देखे गए थे। इसके बाद टीमें वहां और आसपास के गांवों में निगरानी कर रही है। गुरुवार की सुबह वन कर्मियों को जानकारी मिली कि बाघ की चहल कदमी गांव रघुनाथपुर और खीरी नौबरामद में देखी गई। इसपर टीम बाघ मित्र के साथ दोनों गा...