मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में पुरातन छात्रा समिति की ओर से रविवार को रघुनंदिनी संगम-2025 का आयोजन कॉलेज के हॉल में किया गया। सम्मेलन को एकेडमिक एंड एक्सपीरियंशियल लर्निंग विद एल्युमिनी मीट का नाम दिया गया। इस मौके पर 1956, 1954, 1951, 1950 व अन्य वर्ष पुराने बैच की छात्राएं भी शामिल हुईं। उन्होंने मंच से अपने अनुभव व जीवन के संघर्ष व सफलता को बयां किया। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के निर्देशन में अतीत के प्रति अनुराग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रघुनंदिनी संगम के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के सभी विभागों ने अपनी नई व पुरानी रघुनंदिनियों को महाविद्यालय में आमंत्रित किया। वरिष्ठतम पुरातन रघुनंदननियों डॉ. सुधा शर्मा 1969 बैच, डॉ. दीपशिखा 1976 बैच, इतिहास विभाग से प्रो. आराधना 1989 बैच, रसायन शास्त्र विभाग से डॉ. ...