आगरा, अगस्त 17 -- उत्तर भारत की रामबरात की तैयारियां शुरू हो गयीं। इसी क्रम में सोमवार से रघुनंदन की बरात के लिए झांकियों की बुकिंग शुरू होगी। रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि रामलीला कमेटी ने की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की वरयात्रा में शामिल होने वाली झांकियों की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव को शुरू होने में केवल 15 दिन का समय शेष है। अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि 17 सितंबर दिन बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की वरयात्रा लाला चन्नोमल की बारादरी से दोपहर दो बजे शुरू हो जायेगी। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की वरयात्रा निकलने वाली झांकियों की बुकिंग श्रीरामलीला कमेटी द्वारा श्रीराम हनुमान मंदिर आगरा किला के सामने रामलीला मैदान में सोमवार से दोपह...