मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सिवाइपट्टी के रघई गांव के वार्ड 11 में छापेमारी कर रविवार की देर रात मद्य निषेध विभाग की टीम ने भारी मात्रा में बियर और विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार हो गया। उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रघई गांव से दीपलाल सहनी और पवन कुमार के पास व घर से बियर व विदेशी शराब बरामद हुई है। नीरज कुमार फरार हो गया। वहीं, सरैया के बसंतपुरपट्टी गांव में छापेमारी कर तीन बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर ओमप्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...