उरई, नवम्बर 9 -- फोटो परिचय, 09ओआरआई, 12, उरई में प्रेसवार्ता करते आयोजक ओंकार सिंह ठाकुर, साथ में रोहित विनायक। उरई। संवाददाता शहर में पहली बार रग रग बुंदेली कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें बुंदेलखंड की उन प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, जो संगीत कला, साहित्यकार, फैशन फोटोग्राफी व डिजिटल टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न जगत से जुडे़ हुए है और प्लेटफार्म के अभाव में अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को अपनी क्षमता का अदुभत प्रदर्शन करने का अवसर होगा। शानदार प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी रग रग बुंदेली कार्यक्रम के आयोजक ओंकार सिंह ठाकुर ने कहीं। वह प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को शहर के कालपी रोड स्थित मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में यह आयोजन होगा। कार्यक्रम के माध्यम से बुंद...