उरई, नवम्बर 9 -- उरई। शहर में पहली बार रग रग बुंदेली कार्यक्रम होने जा रहा है। बुंदेलखंड की उन प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, जो संगीत, साहित्यकार, फैशन फोटोग्राफी व डिजिटल टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न जगत से जुड़े हैं और प्लेटफार्म के अभाव में कला का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रदर्शन करने का अवसर होगा। शानदार प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। जानकारी आयोजक ओंकार सिंह ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेस में दी। बताया 23 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में यह आयोजन होगा। कार्यक्रम से बुंदेली क्रिएटस को न सिर्फ निखारा जाएगा, बल्कि बड़े प्लेटफार्म से जुड़ने के रास्ते खोले जाएंगे। मंच पर जो डिस्प्ले चलेगी, उसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुडे़ क्रिएटर्व को एक मिनट में बुंदेली साहित्य, संस्कृति, लोक कला आदि बुंदेली परम्पराओं के बारे में डिजिटल रील से बता...