देहरादून, जनवरी 31 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों की रग्बी-7 स्पर्धा के पुरुष वर्ग में हरियाणा और महिला वर्ग में ओडीशा ने गोल्ड मेडल जीता। पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र ने रजत, ओडीशा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जबकि महिला वर्ग में बिहार ने रजत और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक जीता है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स स्टेडियम में शुक्रवार को रग्बी के महिला और पुरुष वर्गों के नॉक आउट मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग का पहला नॉक आउट मैच केरल और उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें केरल ने 19-05 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे नॉक आउट मैच में दिल्ली ने बिहार को 20-0 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए ओडीशा और पश्चिम बंगाल मैदान में उतरे। इसमें ओडीशा ने 26-10 के अंतर से जीत दर्ज कर कांस्य पदक आने नाम किया। वहीं ...