रांची, जून 24 -- खूंटी, संवाददाता। मुंबई में चल रही जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग में खूंटी के अभिषेक टूटी को बंगलुरू ब्रेवहार्ट की ओर से ऑक्शन किया गया गया है। यह जानकारी झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हेजाज असदक ने दिया। उन्होंने बताया कि देश में पहली बार आयोजित जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग में चेन्नई बुल्स, हैदराबाद हीरोज, बंगलुरु ब्रेवहार्ट, दिल्ली रेडज एवं कलिंगा ब्लैक टाइगर सहित कुल 6 टीमें इस लीग में खेल रही हैं। जिसमें विश्व के जाने माने और ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 29 जून तक चलने वाली लीग में प्रत्येक टीम में छह भारतीय एवं छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अभिषेक मुंबई पहुंच गए हैं। अभिषेक के आरपीएल में शामिल किए जाने पर पूरे ...