बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- रग्बी के खिलाड़ियों की सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम शुभंकर के साथ सेल्फी लेने वालों की लगी होड़ राजगीर, निज संवाददाता। रग्बी चैम्पियनशिप की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किये हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था है। 500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किये गये हैं। खेल के मैदान से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान तक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवान तैनात हैं। खेल मैदान तक जाने वाली सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीम 24 घंटे कार्यरत है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 100 की संख्या में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 300 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्...