बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- रग्बी खेल : 20 डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा 25 बेड का विशेष वार्ड खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान से लेकर अस्पताल तक बढ़ायी गयीं सुविधाएं आईसीयू भी पूरी तरह से तैयार, हर हालात से निपटने की है पूरी तैयारी फोटो : राजगीर हॉस्पिटल : राजगीर में चल रहे रग्बी अंतरराष्ट्रीय खेल को लेकर तैयार अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर में चल रहे रग्बी अंतरराष्ट्रीय खेल को लेकर वहां खेल मैदान से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। खेल मैदान में अस्थाई तो अनुमंडलीय अस्पताल में स्थाई बेड लगाकर इलाज की पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके लिए तीन शिफ्टों में 20 डॉक्टरों की निगरानी में चिकित्सक समेत 98 स्वास्थ्यकर्...