हरिद्वार, अगस्त 11 -- नालंदा के राजगीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर 20 सातवीं एशिया रग्बी चैंपियनशिप 2025 में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उत्तराखंड से टीम में उत्तरकाशी निवासी महक चौहान भी शामिल हैं। उसने अपने शानदार खेल से उत्तराखंड का नाम रोशन किया। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी, शिवा सैनी ने भी बिहार पहुंचकर महक चौहान को शुभकामनाएं दी। आयुष सैनी ने बताया कि बुधवार को महक चौहान का भव्य स्वागत रुड़की स्थित डीएवी कॉलेज में होगा। जहां से बीटी गंज होते हुए उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय मुलदासपुर माजरा तक रोड शो निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि कप्तान भूमिका शुक्ला के नेतृत्व में भारत और उज़्बेकिस्तान के मध्य ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला हुआ था। जिसमें भारत ने 12/5 से उज़्बेकिस्तान को हराया।

हिंदी हिन्दुस्...