बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- रग्बी की सभी कैटेगरी में बबनबिगहा हाई स्कूल का रहा दबदवा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में मिलेगा मौका जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम फोटो 10 शेखपुरा 01 - शहर के परेड मैदान पर शुक्रवार को करायी गयी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंती छात्राएं। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर के परेड मैदान पर चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। रग्वी प्रतियोगिता में पूरी तरह से हाई स्कूल, बबनबिगहा के छात्र - छात्राओं का दबदबा रहा। खेल शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि रग्बी के अंडर 14 बालक वर्ग में हाईस्कूल, बबन बिगहा की टीम पहले स्थान पर तो टाउन हाईस्कूल, बरबीघा की टीम दूसरा स्थान पर रही। रग्बी अंडर 17 बालक वर्...