सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व मुख्य रूप से महिला व युवाओं पर फोकस किया जा रहा है। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व विशेष कर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार अभियान जारी है। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने इसके लिए दायित्व का निर्धारण करते हुए प्रत्येक दिवस के लिए अलग-अलग एक्टिविटी करने का निर्देश दिया है। एक अगस्त 2025 के अनुसार, जिले में मतदाताओं की संख्या 2387603 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1266696 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1120859 है। थर्ड जेंडर 48 है। जिले में युवा मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष के कुल 24834 हैं। बहरहाल...