फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर का पुराना भवन रख-रखाव के अभाव में अब खराब होता जा रहा है।स्टेडियम की दीवारों से प्लास्टर झड़ने लगा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से शरारती तत्व जिम का सामान चोरी करके ले जाते हैं। यह सब जिला खेल विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में हैं, लेकिन इसे लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। राज्य खेल परिसर के पुराने भवन में पहले जिला खेल अधिकारी का कार्यालय होता था। उस समय पूरे भवन का अच्छे से देखभाल होता था। अब भवन में झाड़ू भी बहुत मुश्किल से लगती है। बता दें कि करीब दो वर्ष पूर्व नया भवन बनने के बाद जिला खेल अधिकारी कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद से ही पूरे भवन के बुरे दिन आ गए। पुराने भवन के भूतल पर जिम बना हुआ है। उसके एल्मुनियम के गेट को तोड़ दिया गया और शरारती तत्व ...