धनबाद, मई 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर के लूबी सर्कूलर रोड में लगभग 100 वर्ष पुराने 50 से अधिक पेड़ हैं। शहरी इलाकों में सबसे बूढ़े पेड़ होने का दर्जा इन्हें प्राप्त है। पिछले हफ्ते आई आंधी-बारिश में एक पुराना पेड़ सड़क के किनारे खड़ी कार पर जा गिरा। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रख-रखाव के अभाव में ये पेड़ धीरे-धीरे पुराने और कमजोर हो रहे हैं। पेड़ की चारों ओर कंक्रीट की दीवार और सड़क बन चुकी है। इनके जड़ों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। नतीजा यह काफी कमजोर हो गए हैं। धनबाद में लुबी सर्कुलर रोड का इलाका ही अभी से अधिक ग्रीन एरिया वाला है। यहां 100-150 साल पुराने पेड़ हैं। हर बरसात में एक-दो पेड़ गिर जाने की वजह से हर साल इनकी संख्या घट रही है। इन पेड़ों से लोगों को छांव तो मिल ही रहा है साथ ही साथ यहां की हवा भी ...