दुमका, दिसम्बर 13 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रखंड का एकमात्र खेल मैदान हाई स्कूल स्टेडियम आज बदहाली का शिकार होता जा रहा है। कभी खिलाड़ी की ऊर्जा और खेलों की रौनक से गुलजार रहने वाला यह स्टेडियम अब अपेक्षा और लापरवाही की तस्वीर पेश कर रहा है। वर्षों से रखरखाव के अभाव में बदहाल हो रहे स्टेडियम का सीधा असर स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों पर पड़ रहा है। स्टेडियम के भीतर बने कमरे जिनका उपयोग खिलाड़ियों के विश्राम या खेल आयोजन की तैयारी के लिए किया जाता था, उनकी रंगत अब फीकी पड़ने लगी है। शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं है। महिला खिलाड़ियों के लिए यह स्थिति बेहद कठिनाई पैदा करती है। वहीं पुरुष खिलाड़ियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्टेडियम में एक चापाकल तक नहीं है। दूर दराज से आने वाले खिलाड़ियों को पेयजल के लिए काफी...