नवादा, दिसम्बर 7 -- कौआकोल, शिवशंकर सिंह रोह कौआकोल पीडब्ल्यूडी पर से प्रखंड के नावाडीह पंचायत के नीमडीह गांव को जोड़ने वाली सड़क रख रखाव के अभाव में बदहाल बनी हुई है। जिससे उस पथ पर आवागमन में क्षेत्र वासियों को परेशानी हो रही है। सड़क का बदहाल हो जाने के कारण गांव की विभिन्न घरों से निकलने वाली नाली का पानी को भी बीच सड़क पर ही बहा दिया गया है। जिससे सड़क की स्थिति और भी नारकीय बनी हुई है। लिहाजा आम ग्रामीणों को इस पर पर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। बीच सड़क पर ही गंदा पानी का बहाव होने से उन स्थानों पर काफी मात्रा में कीचड़ का जमाव हो गया है। जिसके का कारण अक्सर ही वहां पर वाहन दुर्घटना घटित होने की सिलसिला जारी है। गांव तथा मुहल्ले की घरों से निकलने वाली गंदे पानी के बहाव के लिए सामुहिक नाली का निर्माण नहीं होने तथा पानी निकासी के ...