महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने काली माता मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण और सुन्दरीकरण की आधारशिला रखी। इसी क्रम में वार्ड नंबर 15 में वाटर एटीएम का लोकार्पण किया। कहा कि यह स्थान धार्मिक आस्था व विकास का संगम बनेगा। विधायक ने कहा कि काली माता मंदिर केवल एक पूजा स्थल नहीं, बल्कि यह स्थानीय जनता की आस्था, ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा। वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर सरकार ने जनता से किए गए वादे को निभाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और धार्मिक स्थलों के विकास के साथ सरकार आधुनिक उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए भी संकल्पबद्ध है। वाटर एटीएम का लोकार्पण करते हुए इसे नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल की दिशा में एक महत्वपूर्ण क...