मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ। जिस पर एटीएम के संरक्षण की जिम्मेदारी थी, उसने ही लाखों रुपये की सेंधमारी का षड्यंत्र रच डाला। रविवार को पुलिस ने सदर बाजार समेत तीन जगहों पर एटीएम में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कंपनी की तरफ से 26 एटीएम संभालने वाले कर्मचारी व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 14 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया 28 फरवरी को सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली सब एरिया के पास संचालित एसबीआई एटीएम में लाखों रुपये की चोरी हो गई है। बैंक टीम ऑडिट के लिए पहुंची तो वारदात का पता चला। सदर इंस्पेक्टर मुनेश कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। स्वॉट टीम प्रभारी अरुण कुमार मिश्र...