गाज़ियाबाद, जून 2 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्रों में रखरखाव शुल्क बढ़ाने का फैसला वापस लेने की मांग की गई है। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूरी माहेश्वरी को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, ट्रांस हिंडन, साहिबाबाद ने पत्र भेजा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चौधरी का कहना है कि यूपीसीडा बाकी औद्योगिक क्षेत्रों से 25 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से शुल्क ले रहा है, जबकि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार और लोनी रोड औद्योगिक क्षेत्र साइट दो में इस शुल्क की दर बढ़ाकर 72 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। इस बढ़ोत्तरी से उद्योग पर असर पड़ेगा, इसीलिए अलग-अलग शुल्क वसूलने के बजाय 25 रुपये प्रति वर्गमीटर का शुल्क ही वसूला जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...