नोएडा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर द्वारा रखरखाव शुल्क में 40 प्रतिशत वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, लोगों ने बिल्डर प्रबंधक कार्यालय का घेराव भी किया। आरोप है कि बिल्डर ने बिना निवासियों की सहमति या सूचित किए बगैर रखरखाव शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है, जो सरासर गलत है। आरोप है कि ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में बिल्डर द्वारा 60 पैसे प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से रखरखाव शुल्क में बढ़ोतरी की है। निवासी आशीष दुबे ने बताया कि सोसाइटी में आए दिन चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था एकदम लचर है और हाउसकीपिंग का स्टाफ भी पर्याप्त नहीं है। इतना ही नहीं सोसाइटी में अब तक क्लब हाउस भी नहीं बनाया गया है। लोगों का आरोप है कि हाउसकीपिंग स्टाफ की कमी ह...