गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। सेक्टर-102 स्थित सनसिटी एवेन्यू सोसाइटी के निवासी रविवार सुबह रखरखाव शुल्क बढ़ाने के विरोध में सड़क पर उतर गए। सोसाइटी परिसर में आरडब्ल्यूए के खिलाफ प्रदर्शन किया। द्वारका एक्सप्रेस वे स्थित सनसिटी एवेन्यू किफायती आवास नीति के तहत विकसित है। इस सोसाइटी में मौजूदा समय में करीब 650 परिवार रह रहे हैं। सोसाइटी में कुछ समय पहले तक रखरखाव शुल्क 2.90 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जिसे नवनियुक्त आरडब्ल्यूए ने बढ़ाकर 4.50 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आसपास लगती लग्जरी सोसाइटी में भी इतना अधिक रखरखाव शुल्क नहीं है। आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूए मनमानी पर उतरी हुई है। फ्लैट मालिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सोसाइटी परिसर में एक धार्मिकस्थल का नि...