गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्रों में रखरखाव शुल्क घटाने के यूपीसीडा के फैसले से जिले की करीब 20 हजार औद्योगिक इकाइयों को राहत मिलेगी। नगर निगम से हैंडओवर के बाद यूपीसीडा ने जिले में यह शुल्क 72 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया था, जिसकी दर अब 38 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी है। इस फैसले से उद्यमियों ने राहत की सांस ली है। नगर निगम से हैंडओवर के बाद यूपीसीडा ने रखरखाव शुल्क लेना शुरू किया था। इसकी दर 72 रुपये थी। उद्यमी शुरुआत से ही इसका विरोध कर रहे थे। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के अध्यक्ष अशोक चौधरी का कहना है कि निगम के मुकाबले यूपीसीडा का शुल्क कई गुना था, जिसे शुरुआत से ही कम करने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में कई बार अधिकारी व मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया था। कानपुर में बीते द...