बरेली, नवम्बर 24 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबन्ध निदेशक रिया केजरीवाल ने अधिशासी अभियंता पंकज भारती को गंभीर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ‎एक नवम्बर को प्रातः लगभग 3:15 बजे 132 केवी पीलीभीत यार्ड में लगा आठ एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। ‎ मुख्य अभियंता जोन दो राघवेंद्र ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र रूद्रपुर कृपा की 11 केवी इनकमिंग वीसीबी में विस्फोट के बाद केबल फाल्ट हुआ, जिसके मात्र छह मिलीसेकण्ड बाद 33 केवी ब्रेकर को ट्रिप हो जाना चाहिए था। नियमित टेस्टिंग न होने और ब्रेकर के समय पर ट्रिप न करने के कारण केबल ज्वाइंट में फ्लैशओवर तथा नीचे गिरे तेल में आग फैल गई, जिससे पूरा ट्रांसफॉर्मर जल गया। ‎जांच में पाया गया कि ट्रांसफॉर्मर रखरखाव तथा ब्रेकर टेस्टिंग की जिम्मेदारी अधिश...