नोएडा, सितम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जेपी बिल्डर ने रखरखाव के शुल्क में की गई वृद्धि को वापस ले लिया। जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बीते दिनों बिल्डर प्रबंधन के रखरखाव दफ्तर पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद सोसाइटी के लोगों और बिल्डर प्रबंधन की पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता हुई थी। जेपी बिल्डर ने जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में रखरखाव शुल्क 3.65 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर पांच रुपये कर दिया था, जिसमें 18 फीसदी जीएसटी अलग था। अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने बीते नौ और 12 सितंबर को बिल्डर के रखरखाव दफ्तर पर प्रदर्शन किया था। डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि जेपी ग्रीन्स के लोगों की बड़ी जीत हुई है। बिल्डर ने रखरखाव शुल्क में की गई वृद्धि को वापस ले लिया है। अब पुरानी...