चक्रधरपुर, मई 23 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में पेड़ों के रखरखाव के अभाव से अधिकतर वृक्ष बूढ़े और काफी कमजोर हो रहे हैं। सामान्य आंधी में भी कई पेड़ धाराशाई हो रहे हैं। कुछ दिन पहले आंधी से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय परिसर में एक विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया था, जिससे भारी क्षति हुई थी। दो कार बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गए। चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में पेड़ों के रखरखाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहे हैं। इस क्रम रेलवे स्टेशन के बाहर सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क के बीच दर्जनों पेड़ हैं। रेलवे की ओर से पेड़ों को बिना कोई क्षति पहुंचाए सड़क निर्माण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के बाहर बन रहे फो...