गाज़ियाबाद, जून 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्रनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क रखरखाव की कमी के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। पार्क की दीवारें, डस्टबिन और बैठने की सीटें जगह-जगह से टूटी हुई हैं, जबकि लाइटें भी लंबे समय से खराब पड़ी हैं। लगभग एक सप्ताह पहले आई आंधी में गिरे पेड़ भी अब तक नहीं हटाए गए हैं। वहीं, सफाई न होने के कारण पार्क में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। ऐसे में स्थानीय निवासी अब यहां घूमने आने से भी कतराने लगे हैं। जिले के सबसे बड़े पार्कों में से एक डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क वर्ष 2004 से 2006 के बीच स्थानीय निवासियों के लिए विकसित किया गया था। अब रखरखाव की अनदेखी के चलते इसकी हालत दयनीय हो चुकी है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया। स्थानीय निवासी जुगल किशोर का कहना है...