मैनपुरी, जून 28 -- सपा सरकार में बनवाए गए निरीक्षण भवन कटरा समान को सुचारू रूप से शुरू न किए जाने और क्षेत्रीय नालों की सिल्ट सफाई न करने को लेकर विधायक किशनी ने धरना-प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। आरोप लगाया कि निरीक्षण भवन बदहाल होता जा रहा है, गंदगी का अंबार लगा है परंतु प्रदेश सरकार इसे शुरू नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि स्थिति न सुधरी तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। शनिवार को विधायक किशनी इं. बृजेश कठेरिया दोपहर 2 बजे सपाइयों के साथ सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन कटरा समान पहुंचे। उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में यह निरीक्षण भवन सिंचाई खंड इटावा द्वारा बनाया गया था। परंतु आज इसकी हालत खस्ताहाल है। भवन का रखरखाव ठीक न होने से इसके दरवाजे टूट रहे हैं। गंदगी का अंबार लगा है, भवन...